पूर्व सांसद धनंजय सिंह FIR दर्ज होने पर विरोधियों पर भड़के,डीजे में लगा साउंड सिस्टम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए था

पूर्व सांसद धनंजय सिंह FIR दर्ज होने पर विरोधियों पर भड़के,डीजे में लगा साउंड सिस्टम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए था

जौनपुर। पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह ने सरदार पटेल की जयंती पर मंगलवार को जन एकता रैली निकाली थी। इस पर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। धनंजय ने कहा कि कांवर यात्रा के लिए तो इजाजत नहीं लेनी होती है।

कांवर यात्रा में मुख्यमंत्री ने खुद डीजे बजाने की इजाजत दी हुई है। फिर मेरी यात्रा में डीजे और भीड़ को लेकर नाराजगी क्यों। धनंजय के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में सुप्रीम कोर्ट और शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया कि तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया गया।

धनंजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां से एफआईआर कराई गई, वहां सुबह ही हो जानी चाहिए थी। तीन बजे शाम में एफआईआर कराने की क्या मतलब है। धनंजय ने कहा कि कुछ लोगों को यह यात्रा हजम नहीं हुई होगी। अपने कुछ कर नहीं सकते हैं और दूसरा सरदार पटेल की जयंती पर कुछ कुछ कर रहा है तो पच नहीं रहा है।

धनंजय ने कहा कि एक दिन पहले ही कोतवाल और सभी को बता दिया गया था कि इस रूट से आएंगे और ऐसे ऐसे जाएंगे। कितनी भीड़ हो सकती है, यह भी बता दिया गया था। जिस तरह से लोगों के फोन आ रहे थे, पहले ही लगता था कि भीड़ होगी। हमसे पूछा भी गया था कि कितनी भीड़ हो सकती है। हमने बता दिया था कि दो हजार भी हो सकती है। पांच हजार भी या दस हजार भी हो सकती है।

धनंजय ने कहा कि कोई ध्वनि प्रदूषण नहीं हुआ है। साउंड सिस्टम लगाया गया था। वह इसलिए ताकि लोगों को माइक से कंट्रोल किया जा सके। सभी को दिशा निर्देश देते रहा जाए। पूरे यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे, इन नारों के अलावा कोई नारा नहीं लगा है।

धनंजय ने कहा कि आज ऐसी ही स्थिति है कि बिना सत्ताधारी के कहे एफआईआर ही नहीं होगी। जो प्रशासन हमें इंतजाम दे रहा हो, वह एफआईआर क्यों कराएगा। या फिर मेरी यात्रा की अनुमति ही प्रशासन नहीं देता। हम प्रशासन को दोष नहीं दे सकते हैं। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने