बदलापुर महोत्सव इस बार होगा खास,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 501जोड़ी लेंगे फेरे, रमेश चंद्र मिश्र

बदलापुर महोत्सव इस बार होगा खास,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 501जोड़ी लेंगे फेरे, रमेश चंद्र मिश्र

जौनपुर। बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कहा है कि सात, आठ व नौ नवंबर को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले दिन सात नंवबर को परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 501 जोड़ी शादी का एक-एक पल यादगार होगा।

यह बातें उन्होंने रविवार का पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
बताया कि वर-वधू को आशीर्वाद संत राजकुमार दास (महंथ अयोध्या) अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक बापू चिन्मयानंद महराज, स्वामी श्री श्री तुलसी महराज (वृन्दावन), अभय चैतन्य फलाहारी मौनी महराज (गौरी गंज अमेठी) देंगे। पांच बजे से दस बजे तक आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री खेलकूद गिरीश चंद्र यादव, उर्जा राज्यमंत्री सतीश शर्मा होंगे। बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त यूसुफ खान राजस्थान अलवर, राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति, राई लोका नृत्य, फरवाही लोक नृत्य, जनपद के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
आठ नवंबर को सांस्कृतिक संध्या के अतिथि स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनकेश्वर सिंह, सिंचाई राज्य मंत्री रामकेश निषाद, राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, सांसद बीपी सरोज, एमएलसी विद्यासागर सोनकर, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू आदि लोग होंगे। सुबह 11 से पांच बजे तक केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पेंटिंग व खेल प्रतियोगिता होगी। नौ नवंबर को समापन के दिन मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता, पूर्व सांसद केपी सिंह होंगे। समापन बालीवुड सिंगर विनोद राठौर, भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला, भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव, भोजपुरी स्टार दीपक सुहाना, मयूर नृत्य एवं फूलों की होली जैसे कार्यक्रम से होगा। साभार ए.यू।

रमेश चंद्र मिश्र ,विधायक, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने