युवती ने सर्जन डॉक्टर पर अनैतिक संबंध बनाने का लगाया आरोप,पीड़िता ने कोतवाली में की शिकायत

युवती ने सर्जन डॉक्टर पर अनैतिक संबंध बनाने का लगाया आरोप,पीड़िता ने कोतवाली में की शिकायत

शामली। एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वार्ड आया ने सर्जन पर गंभीर आरोप लगाया है. सर्जन पर छेड़छाड़ करने और अनैतिक संबंध बनाने का आरोप लगा है. पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है.

आया ने सर्जन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पूरा मामला शामली के कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां एक युवती वार्ड आया के पद पर तैनात है. युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह सीएचसी पर लेबर रूम में तैनात हैं. सीएचसी पर तैनात एक सर्जन उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करते हैं और अनैतिक संबंध बनाने के लिए लगातार उसको परेशान करते हैं.

आरोप है कि शनिवार सुबह वह ड्यूटी पर थी. तभी सर्जन ने उसे ऊपर अपने रूम में आने के लिए कहा. साथ ही अच्छी पोस्ट पर तैनाती कराने का लालच दिया गया. आया का आरोप है कि सर्जन ने उससे छेड़छाड़ की और अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने