अलग-अलग सड़क एवं ट्रेन दुर्घटना में एक शिक्षक समेत छह लोगों की मौत,8 लोग घायल

अलग-अलग सड़क एवं ट्रेन दुर्घटना में एक शिक्षक समेत छह लोगों की मौत,8 लोग घायल

जौनपुर । जिले के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को बीते 24 घंटे के भीतर सड़क और ट्रेन हादसों में कुल छह लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए। घटनाओं की वजह तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाना रही।

सिकरारा, जौनपुर और सिंगरामऊ में सड़क हादसा हुआ जबकि मड़ियाहूं और बदलापुर में ट्रेन से कटकर तीन की मौत हो गई।
सिंगरामऊ: थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव स्थित फोरलेन पर सोमवार की सुबह चार बजे काशी विश्वनाथ से दर्शन करके वापस सुल्तानपुर जा रही दर्शनार्थियों से भरी एक सफारी असंतुलित होकर खाईं में पलट गई। इस हादसे में एक निजी कंपनी के इंजीनियर अभिनव पाठक (30) निवासी सबसुखपुर (पठखौली ) थाना लम्भुआ सुल्तानपुर की मौत हो गई। घायल अजय कुमार गोंडी (38) निवासी गुंटूर आंध्र प्रदेश, प्रिंस कुमार(31) निवासी वैशाली बिहार, सोमनाथ (28) निवासी सुल्तानपुर, धनंजय सुतार (39) निवासी कटक उड़ीसा, अजय गुप्ता (30) निवासी हमीरपुर को पीएचसी ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। थानाध्यक्ष सिंगारामऊ तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ।
सिकरारा: जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर गुलजारगंज बाजार में सोमवार की भोर में दूध लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे छप्पर में स्थित गुमटी में घुस गया। बगल से गुजर रहे युवक की टैंकर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि टैंकर में दूध लादकर चालक प्रयागराज जा रहा था। उसे झपकी आ गई जिससे टैंकर बगल की गुमटी में घुस गया। वहीं क्षेत्र के पांडेपुर गांव निवासी राजन गुप्ता(19) पैदल ही कहीं जा रहे थे वह टैंकर की चपेट में आ गए।
धर्मापुर : लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंडवा गांव के पास स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बक्शा थाना क्षेत्र के हसरौली वीरभानपुर गांव निवासी राम जतन विश्वकर्मा (47) रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे अपनी पत्नी प्रमिला देवी (43) के साथ अपनी बाइक से किसी मांगलिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। इससे रामजतन की मौत हो गई। रामजतन लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगतगंज स्थित एक संस्कृत विद्यालय में शिक्षक थे। घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि रामजतन मुड़ रहे थे तभी स्कार्पियो आ गई। वह हेलमेट नहीं लगाए थे। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

बदलापुर में दो युवकों व मड़ियाहूं में ट्रेन से कटकर युवती की मौत

बदलापुर। रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर व हरपालगंज के बीच गेट संख्या 23 एसी से थोड़ा आगे बिठुआकला गांव के पास एक युवक की मौत हो गई। रात्रिकालीन पेट्रोलमैन राम शरण ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव दोनों लाइनों के बीच पड़ा हुआ है। उसकी पहचान कराने का काफी प्रयास हुआ लेकिन पहचान नहीं हुई। दूसरी घटना रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर व सरायहरखू रेलवे स्टेशन के बीच नेवादा मुखलिसपुर गांव के पास की है। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन के लोको पायलट बीएल मीना ने स्टेशन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति अचानक गाड़ी के सामने आकर लेट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। उसकी पहचान महराजगंज के डेड़वा गांव निवासी 25 वर्षीय विनय कुमार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार एक दिन पहले वह घर से लापता हुआ था, लेकिन घर पहुंच गया था। पुन: कब घर से निकला किसी को पता नहीं चला। इसी तरह मड़ियाहूं के महमदपुर गांव के सामने रेलवे लाइन पर सोमवार की सुबह 17 वर्षीय अज्ञात किशोरी का शव मिला। उसकी शिनाख्त अंजू यादव निवासी खेताब चड़ई मड़ियाहू के रूप में हुई। मृतका के भाई राजू यादव ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के मेमो से घटना की जानकारी मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे। मामले की जांच की जा रही है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने