मेट्रिमोनियल साइट से फिक्स हुआ विवाह,डॉक्टर मंगेतर ने होने वाली पत्नी से किया दुष्कर्म, डॉक्टर गिरफ्तार

मेट्रिमोनियल साइट से फिक्स हुआ विवाह,डॉक्टर मंगेतर ने होने वाली पत्नी से किया दुष्कर्म, डॉक्टर गिरफ्तार

गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने मंगेतर से दुष्कर्म करने और दहेज मांगने के आरोपी डॉक्टर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती ने आरोपी डॉक्टर और उसके परिजनों के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

गिरफ्तार डाक्टर को पुलिस पहले हौजखास थाने ले गई. फिर वहां से गाजियाबाद ले आई है.

कविनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने मंगेतर अमित कुमार यादव समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि शादी डॉट काम के माध्यम से हरियाणा के नारनौल जिले के सिटी थानाक्षेत्र स्थित याम नीरपुर के रहने वाले अमित कुमार यादव ने 11 मार्च 20 को उनके पिता के मोबाइल पर संपर्क किया. विवाह का प्रस्ताव रखते हुए बताया कि वह अविवाहित है और उन्हें पढ़ी लिखी घरेलू लड़की चाहिए. अमित यादव ने खुद को दिल्ली में डॉक्टर बताया. फिर 26 मार्च को वह अपने माता-पिता और भाई के साथ आरोपी अमित और उसके परिवार वालों से दिल्ली में मिली. जहां दोनों परिवार वालों ने एक दूसरे को पसंद करते हुए विवाह की स्वीकृति दी. फिर 27 मार्च को पीड़िता के घर आकर शादी तय कर दी और एक दूसरे को शगुन दिया. जून 20 में शादी की बात तय हुई. दो अप्रैल को आरोपी के गांव नीरपुर में सगाई हुई. फिर आरोपी के परिवारवालों ने लाख नकद, गाड़ी मांगी. युवती का आरोप है कि आरोपी अमित और उसके रिश्तेदार उनके घर आए और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया. फिर उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए और उनके साथ आरोपी और उनके साथियों ने संबंध बनाया. इसके बाद उन्हें इंटरनेट पर वायरल करने के नाम पर धमकी दी. इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जिसके बाद उनका बच्चा गिरवाया. साभार समाचार नामा।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने