जौनपुर। मछलीशहर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में मंगलवार को उस समय खलबली मच गई जब स्कूल पहुंची एक महिला अभिभावक ने एक छात्र को पीटना शुरू कर दिया। सुबह करीब सवा नौ बजे हुई इस घटना के दौरान विद्यालय का कोई भी स्टाॅफ स्कूल में नहीं मौजूद था।
यह घटना उस विद्यालय में हुई, जहां खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है।
खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर कार्यालय परिसर में विद्यालय संचालित होता है। मंगलवार को सुबह एक महिला अभिभावक विद्यालय पहुंची और कक्षा पांच के एक बच्चे का नाम पूछ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। विद्यालय से घसीटते हुए उसे लेकर इंटर काॅलेज परिसर पहुंची तो काॅलेज के शिक्षकों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को महिला के चंगुल से मुक्त कराया। घटना के दौरान विद्यालय की रसोइया साफ-सफाई कर रही थी और एएनएम मंजू राय टीकाकरण कार्य के लिए आकर विद्यालय के शिक्षकों का इंतजार कर रही थीं। देर से आने के संबंध में प्रधानाध्यापक ऊषा देवी ने कहा कि जिला मुख्यालय के समीप स्थित लखौवा गांव से आती हैं। सुबह बस छूट जाने के कारण देर हुई। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने बताया कि वे क्षेत्र भ्रमण पर थे। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल का कहना है कि मैं बदलापुर महोत्सव में था और मीडिया के माध्यम से ही इसकी जानकारी हुई। इस मामले की जांच कराई जाएगी। किसी भी तरह की अनुशासनहीनता करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीईओ से भी इस मामले में जानकारी ली जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें