गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के भतौरा गांव में देसी शराब दुकान के सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह की हत्या में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने भतौरा सोनपा घाट से सोमवार की देर शाम धर-दबोचा। साथ ही एक तमंचा और एक कारतूस के अलावा लूट का 8800 रुपये भी बरामद किया।
मंगलवार को पूछताछ के बाद चालान कर दिया। जबकि दो हत्यारोपियों को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।
बीते 19 अक्तूबर की रात हत्यारोपियों ने भतौरा गांव के देसी शराब दुकान के सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार हत्यारोपी फरार हो गए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। दो हत्यारोपी को पुलिस को जेल भेज चुकी थी। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। देर शाम पुलिस ने दबिश देकर तीसरे आरोपी सतेंद्र सिंह उर्फ सत्या निवासी सोनपा थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कब्जे से एक तमांचा, एक कारतूस और लूट का 8800 रुपये बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि टीम ने भतौरा सोनपा घाट से तीसरे हत्यारोपी सतेंद्र सिंह उर्फ सत्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें