जौनपुर। जफराबाद कस्बे के गोला बाजार में बृहस्पतिवार की रात सब्जी की दुकान पर दो समुदायों के युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इसमें कुल पांच लोग घायल हो गए। घटना के दौरान हवाई फायरिंग की भी चर्चा है।
इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तीन नामजद व 12 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तनाव को देखते हुए एक कंपनी पीएसी तैनात कर दी है।
क्षेत्र के अहमदपुर गांव के अंकित सिंह गोला बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। आरोप है कि पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों ने अंकित की पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित घर पहुंचा तो उसके साथी आक्रोशित हो गए और कस्बे में पहुंचकर दूसरे पक्ष के युवकों की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए गोला बाजार निवासी अयाज, अलमान, शादाब, अदब घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया गया। अयाज गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद अयाज की बहन गुड़िया की तहरीर पर तीन नामजद व 12 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की जानकारी होते ही रात को ही पुलिस सक्रिय हो गई। मामला दो समुदायों का होने के कारण एक कंपनी पीएसी कस्बे में पीड़ित के घर के बाहर तैनात कर दी गई। सिकरारा थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। इस बाबत जफराबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक क्राइम हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवकों ने किसी विवाद को लेकर मारपीट की थी। एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया हवाई फायरिंग की घटना नहीं लग रही है। मामले की जांच चल रही है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें