आजमगढ़। मेंहनगर व बरदह थाना की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से शुक्रवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
मेंहनगर थाना के सब इंस्पेक्टर रामगोपाल त्यागी ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह अछैवर पुलिया के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया युवक इलियास पुत्र अयूब मेंहनगर कस्बा के वार्ड नंबर नौ शास्त्री नगर का निवासी है। इसी थाना के ही सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने लखराव तिराहा के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार युवक इमरान पुत्र मैनुद्दीन मेंहनगर कस्बा के वार्ड नंबर नौ शास्त्री नगर का निवासी है।
इसी क्रम में बरदह थाना के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ पांडेय ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार की दोपहर को बड़ेपुर तिराहा के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों में मकसूद पुत्र स्व. अजीज ग्राम जखावा थाना बरदह व अजय गौतम पुत्र रामफेर ग्राम अजाउर थाना बरदह के निवासी हैं। साभार एचटी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें