बरेली। नवाबगंज में एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसने पत्नी को प्रेमी के साथ घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया।
शोरशराबा सुनकर पड़ोस के लोग पहुंच गए। उन्होंने उसकी जान बचाई। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी है।
नवाबगंज के एक मोहल्ले में युवक अपने परिवार के साथ रहता है। उसका आरोप है कि पत्नी का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। पत्नी उसे दूध में नशे की गोलियां खिलाकर रात में अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती है। 18 नवंबर की रात पत्नी ने उसे दूध में नशे की गोलियां मिलाकर दे दीं। जब वह गहरी नींद में सो गया तो पत्नी ने अपने प्रेमी को घर में बुला लिया।
कमरे में प्रेमी के साथ थी पत्नी
रात करीब तीन बजे किसी तरह अचानक उसकी नींद टूट गई। पास में पत्नी को सोता न देख वह दूसरे कमरे में गया। वहां उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जब उसने विरोध किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे बिस्तर पर गिरा लिया और जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे।
युवक के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। काफी हंगामा हुआ। आरोप है कि पत्नी का प्रेमी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे 45 हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। युवक ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवााई की मांग की है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें