मामूली विवाद में मेजर ने घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटा, देवरिया नरसंहार करने की दी धमकी,देखे वीडियो

मामूली विवाद में मेजर ने घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटा, देवरिया नरसंहार करने की दी धमकी,देखे वीडियो

गोरखपुर । जिले में सेना के एक मेजर ने अपने भाई और पिता और एक अन्य के साथ घर में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि घर में घुसे लोगों युवक की पत्नी से भी छेड़खानी की। युवक का मोबाइल और महिला के जेवरात भी लूट लिए।

यहां तक कि उसने देवरिया जैसा नरसंहार करने की धमकी भी दी। मेजर की धमकी के बाद से पीड़ित परिवार सकते में है।

ये मामला एम्स इलाके के दरगहिया का है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने नवीन गुप्ता, उसके पिता गणेश व भाई अजय तथा तीन अज्ञात पर छेड़खानी, डकैती, बलवा, धमकी, घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को जो वीडियो सौंपा है उसमें आरोपी छत के रास्ते घर में कूद रहे हैं। तहरीर के मुताबिक दरगहिया निवासी महिला ने बताया कि 15 नवंबर की शाम को उनके पति से पड़ोसी गणेश का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद 16 नवंबर की सुबह नवीन गुप्ता, उनका भाई अजय व पिता गणेश और तीन अज्ञात लोग छत के रास्ते कूदकर घर में आ गए। उन्होंने पति की पिटाई की और उसका मोबाइल छीन लिए। उसे कमरे में बंद कर पटक दिया। गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। कपड़े फाड़कर छेड़खानी भी की। मंगलसूत्र छीनकर देवरिया नरसंहार जैसा कांड दोहराने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए।

महिला ने बताया कि नवीन गोरखा रेजिमेंट में मेजर हैं और कोलकाता में तैनात हैं। वहीं उनका भाई अजय साइंटिस्ट है। पिता गणेश भी सेना से रिटायर हैं। यहां बता दे कि 15 को कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इसके आरोप में गणेश की तहरीर पर मुनीन्द्र व उसके भाई पर केस दर्ज हुआ था। इसमे मुनीन्द्र का 151 में चालान हुआ था। अगले दिन दूसरी घटना हो गई। एसओ एम्स मदन मोहन मिश्र ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। साभार एचटी।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/pawanks1997/status/1725547755765162152?t=DqMKmY0qdqbwIRyCpS1BZw&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने