अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विवाहिताओं के शव पंखे के सहारे फंदे से लटकते मिले,मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विवाहिताओं के शव पंखे के सहारे फंदे से लटकते मिले,मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप

जौनपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बंद कमरे में दो विवाहिताओं के शव पंखे के सहारे फंदे से लटकते मिले। एक मामले में मृतका के मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरसठी थाना क्षेत्र के बरसठी बाजार में बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे शबाना (27) पत्नी मोहम्मद जान अपने कमरे में गई। इस दौरान पति बाजार में सामान लेने गया था। थोड़ी देर बाद जब वह घर आया तो पत्नी के कमरे का दरवाजा बंद देखा। आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से कमरे के अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गया। पंखे के फंदे से लटकता शबाना का शव दिखाई दिया। सूचना पुलिस को दी गई, मायके वालों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका मछलीशहर में है। उसकी नौ साल पहले शादी हुई थी। उसका एक तीन साल का पुत्र व सात वर्ष की पुत्री है। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। बरसठी के प्रभारी निरीक्षक गोविंददेव मिश्रा ने बताया कि मायके वालों के सामने ही दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पंचायतनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। महिला का पति गाड़ी चलाने का काम करता था। लड़की व लड़के पक्ष के दोनों लोगों की बातचीत चल रही है। मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है लेकिन पूरे मोहल्ले वाले लड़के को बहुत सीधा बता रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
मड़ियाहूं संवाददाता के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बरौली जमालपुर गांव में बुधवार की देर रात विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव की सोनी यादव (30) पत्नी सचिन यादव शाम से ही प्रथम तल स्थित अपने कमरे में थी। काफी देर बीत जाने के बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन उसको बुलाने गए। कमरे का दरवाजा खोला तो उसका शव पंखे के सहारे फंदे से लटकता मिला। यह देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों के अनुसार मृतका मानसिक रूप से बीमार थी, उसका इलाज भी चल रहा था। बीमारी से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता अंबिका यादव निवासी निवासी मुजार थाना मछलीशहर ने अपनी पुत्री की मौत को संदिग्ध बताया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक केवल मौखिक सूचना प्राप्त है कोई तहरीर नहीं मिली। रिपोर्ट आ जाने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। परिजन बता रहे थे कि महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, उसका इलाज चल रहा था। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने