बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन विद्यालयों के सभी शैक्षणिक कार्मिकों के एक सप्ताह के मानदेय में किया कटौती

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन विद्यालयों के सभी शैक्षणिक कार्मिकों के एक सप्ताह के मानदेय में किया कटौती

गाजीपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में छात्राओं की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। प्रेरणा पोर्टल पर इन विद्यालयों की छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा की गई।

इसमें तीन ब्लाकों बाराचवर, बिरनो एवं मनिहारी में छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन विद्यालयों के सभी शैक्षणिक कार्मिकों के एक सप्ताह के मानदेय की कटौती करने की कार्रवाई की है। इससे इनमें हड़कंप मची है।
जिले के चौदह विकासखंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में सौ-सौ सीटें निर्धारित की गई है। इन विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं लेकिन इसमें सुधार नहीं हो रहा है। प्रेरणा पोर्टल पर चार से 17 अक्तूबर के बीच जिले में संचालित इन 14 विद्यालयों की छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा की गई जिसमें मात्र 46 प्रतिशत पाई गई।
प्रेरणा पोर्टल पर अक्तूबर माह की छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा में केजीबीवी बाराचवर, बिरनो एवं मनिहारी की उपस्थिति पचास प्रतिशत से कम पाई गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने इन तीनों विद्यालयों की छात्राओं की पचास प्रतिशत से भी कम उपस्थिति पाए जाने पर सभी शैक्षणिक कार्मिकों के एक सप्ताह के मानदेय की कटौती की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सभी विद्यालयों की वार्डेन को निर्देश दिया है कि प्रेरणा पोर्टल पर अपने विद्यालयों की छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति प्रतिदिन अपलोड करें। अन्यथा की स्थिति में उनके संविदा नवीनीकरण के समय इन कार्यों को ध्यान में रखा जाएगा। साभार ए.यू।

हेमंत राव, बीएससी गाज़ीपु

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने