जौनपुर। टीडी इण्टर कालेज के बालिका विद्यालय परिसर में संस्थापक तिलकधारी सिंह की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को उनके पौत्र श्रीप्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि दादा के पुण्य प्रताप से टीडी इंटर कालेज से निकले छात्र देश विदेश में जिले और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य डा.सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि जब कार्यभार ग्रहण किया तो उसी दिन विचार आया कि बालिका विद्यालय में संस्थापक जी की मूर्ति स्थापित होनी चाहिए। प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, वानर सेना के अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बिन्द प्रताप सिंह, उप प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, डा.राधेश्याम सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य विनोद राय, सुभाष सिंह, जय प्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह बबलू अन्य रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर हुआ। तत्पश्चात डा. प्रीति उपाध्याय के निर्देशन में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व कुल गीत प्रस्तुत किया। पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का अनावरण किया गया। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें