शाकिब हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,अवैध संबंध का विरोध करने पर भांजे ने ही की थी हत्या!

शाकिब हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,अवैध संबंध का विरोध करने पर भांजे ने ही की थी हत्या!

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नूरुद्दीन पूरा मुहल्ला निवासी शाकिब की हत्या उसके सगे भांजे ने ही की थी। वह बाइक से मामा को साथ ले गया और धोखे से पहले उसको जहर दे दिया।

इसके बाद उसका सिर धड़ से अलग करके खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी भांजे को दबोच लिया है और पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बता दें कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला शाकिब वर्षों से शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरुद्दीन पूरा मुहल्ले में घर बनवाकर पूरे परिवार के साथ रहता था। जमानियां मोड़ पर टायर का पंचर बनाने की दुकान थी। बीते शनिवार को वह दुकान से यह कहकर निकला कि वह किसी काम से जा रहा है लेकिन रविवार की दोपहर तक व घर नहीं लौटा। बाद में सूचना मिली कि उसकी बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को करंडा थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव के पास फेंका गया है। मामले में मृतक की पत्नी ने सगे भांजे मोहम्मद कमाल के खिलाफ हत्या करने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने दबिश देकर भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पता चला कि कमाल का अवैध संबंध मामा के घर में ही था जिसका विरोध करने पर उसने मामा शाकिब की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने