तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री को दबंगो ने तलवार लेकर दौड़ाया, भागकर बचाई जान

तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री को दबंगो ने तलवार लेकर दौड़ाया, भागकर बचाई जान

जौनपुर। केराकत तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मुकेश शुक्ला को मारने के लिए कुछ दबंगों ने दौड़ा लिया। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद वकील कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

चेतावनी दी कि अगर दबंगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे।
आरोप है कि चार दिन पूर्व थानागद्दी ग्राम सभा में सुबह के समय कुछ लोग कूड़ा, करकट व मिट्टी के विवाद को लेकर केराकत अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री मुकेश शुक्ला की भूमिधरी पाट रहे थे। मना करने से बौखलाए मनबढ़ों ने लाठी, तमंचा व तलवार लेकर

फाइल फोटो 

पूर्व महामंत्री को दौड़ा लिया। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। उनकी सूचना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थानाध्यक्ष रामजन्म यादव ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने