लखनऊ। एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश की मौत के मामले में गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने सपा नेता व सार्थक के पिता रवींद्र सिंह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। रवींद्र पर घटना के साक्ष्य छुपाने का आरोप है।
पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपितों को एक साथ जेल भेजा।
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के बाद आरोपित सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा गाड़ी लेकर घर पहुंचे। वहां रवींद्र को पूरी घटना के बारे में बताया। इस पर रवींद्र ने दोनों से कहा, तुम लोगों के पास लाइसेंस नहीं है। इसकी जानकारी किसी को मत देना। चुपचाप अंदर जाओ। इसके बाद गाड़ी को डेंटिंग करवाने के लिए इंदिरानगर में एक सुरक्षित स्थान पर छिपा दिया। इस बीच गोमतीनगर विस्तार पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पूछताछ में घटना होने से साफ मना कर दिया। इसके अलावा सार्थक का पिता होने से भी इनकार कर दिया था। कुछ देर बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई। डीसीपी के मुताबिक, रवींद्र पर साक्ष्य छुपाने की धाराएं भी लगाई गई हैं।
घर पहुंचते ही गाड़ी को धुलवा दिया
पुलिस के मुताबिक, रवींद्र ने सार्थक और देवश्री के साथ मिलकर गाड़ी धुलवाकर खून के धब्बे साफ करवा दिए। इसके बाद गाड़ी को इंदिरानगर भेजकर छिपा दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने सभी जानकारी जुटा ली तो पूरी बात कुबूल कर ली। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें