औरैया। जिले के अरवा कटरा में रामलीला के मंच पर अश्लीलता देखने को मिली. यहां बार बालाओं ने जमकर अश्लील नृत्य किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दो डांसर 'आंख से छलका आंसू…' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
रामलीला के मंच पर फूहड़ और अश्लील नृत्य करने के आरोप में रामलीला कमेटी के खिलाफ एरवाकटरा थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है.
सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रामलीला के मंच पर अश्लील डांस करा कर प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति का उल्लंघन किया है. इसके चलते रामलीला कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साभार एलआर।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1721423757279953174?t=ZK523zpqIOXtjPiJr49u4Q&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें