बदलापुर थाने की पुलिस ने भिन्न-भिन्न लूट में शामिल तीन लुटेरो को किया गिरफ्तार, लूट के गहने,नकदी बरामद

बदलापुर थाने की पुलिस ने भिन्न-भिन्न लूट में शामिल तीन लुटेरो को किया गिरफ्तार, लूट के गहने,नकदी बरामद

जौनपुर। जिले के बदलापुर थाने की पुलिस ने तीन लुटेरो को भिन्न-भिन्न लूट के कुल 53700 रूपये  नगद, एक तमंचा मोटरसायकिल होण्डा साइन, लूट का आधार कार्ड, चोरी की पीली धातु की एक चैन, तीन अंगूठी, नाक की कील व सफेद धातु की एक जोड़ी पायल के साथ किया गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा धारा 392/411/34प्व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 380/411 भादवि   से सम्बन्धित तीन अभियुक्त शिवदास गौतम उर्फ टिन्नी, आकाश गौतम उर्फ अज्जू , मनोज कुमार गौतम को शाहपुर में गौशाला के बगल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के कुल 53700-रु0 नगद, 01 तमंचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक मोटरसायकिल होण्डा साइन, लूट का आधार कार्ड, चोरी की पीली धातु की 01 चैन, तीन अंगूठी, नाक की कील व सफेद धातु की एक जोड़ी पायल बरामद किया गया।

पकड़े गए तीनों आरोप

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने