गाजीपुर। मरदह पुलिस ने चोरी की बाइक एवं तमंचे के साथ बृजेश चौहान पुत्र बेचन चौहान निवासी ग्राम चकमूलक थाना दुल्लहपुर को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में गश्त के दौरान कछुहरा नहर की पुलिया के पास संदिग्ध रूप से बाइक से जा रहे बृजेश चौहान की तलाशी ली गई।
उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस समेत चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में बृजेश ने बताया कि चोरी की बाइक कुछ दिन पूर्व जखनिया के सिखडी बाजार से चुराई थी। मरदह थानाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। साभार एचटी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें