अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत,पति-पत्नी घायल

अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत,पति-पत्नी घायल

गाजीपुर। जिले के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
नंदगंज: शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया भवरहां गांव निवासी सरस्वती देवी (60) पत्नी अर्जुन राम बिंद अपने बेटे श्याम बिहारी के साथ बाजार जा रही थी। महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग से पहले पिकअप ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। हादसे में सरस्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महाराजगंज चौकी इंचार्ज कृष्णा नंद यादव ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश की जा रही है।
मनिहारी: सिखड़ी निवासी हरिकेश यादव उर्फ केशव (47) पत्नी सरोज के साथ सिखड़ी बाजार से अपने बहन के घर औढ़ारी मठ की ओर जा रही थी। इस दौरान तीन चार की संख्या में बेसहारा पशु सड़क पर आ गए और टक्कर मार दी। हादसे में पति- पत्नी सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने से चिल्लाने लगे। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी भेजवाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने