मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोजनगर में शनिवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। एक कमरे से युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया।
करीब दो घंटे तक लोगों ने हंगामा किया। फिरोजनगर से पार्षद पद पर चुनाव लड़ने वाले फईम बाबू को लोगों ने सूचना दी कि उनके क्षेत्र में एक घर में देह व्यापार हो रहा है।
फईम बाबू मौके पर पहुंचे और लोगों ने हंगामा कर लिसाड़ीगेट पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवाया और अंदर तलाशी ली। एक कमरे से युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चौकी भेज दिया। गृहस्वामी हाथ नहीं आया तो पुलिस ने उसके बेटे को हिरासत में ले लिया।
चल रहीं थी अवैध गतिविधियां
लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मकान में अवैध गतिविधियां चल रही थीं। युवक-युवती यहां पहुंचते और फिर काफी देर तक रहते। शनिवार को किशोरी को युवक के साथ यहां देखा तो लोगों ने हंगामा कर दिया।
एक हजार में मिलता कमरा
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह प्रेमी हैं। किसी ने मकान की जानकारी दी थी। एक हजार में कमरा दो घंटे के लिए लिया था। वह अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थ डे मनाने यहां आया था।
थाने लेकर पहुंचा सिपाही
मकान से मिले युगल को पहले चौकी लेकर आया गया। यहां से किशोरी को थाने ले जाने की बात हुई तो जीप में ले जाने के बजाए एक सिपाही उसे बाइक पर बैठाकर थाने ले आया। हालांकि महिला पुलिसकर्मी सबसे पीछे बैठी थी।
सीओ कोतवाली, अमित कुमार राय ने कहा कि लोगों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक मकान से युगल को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। गृहस्वामी नहीं मिला, उसके बेटे को हिरासत में रखा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें