जौनपुर के इस विद्यालय के शिक्षक क्लास रूम में चिर निद्रा में सोते मिले , बच्चों के भविष्य से खिलवाड़,देखे वीडियो

जौनपुर के इस विद्यालय के शिक्षक क्लास रूम में चिर निद्रा में सोते मिले , बच्चों के भविष्य से खिलवाड़,देखे वीडियो

राजकुमार बेनबंशी, जौनपुर

जौनपुर। एक कहावत है जो सोया, वो खोया लेकिन यंहा सोने वाला कुछ  नही खो रहा बल्कि शिक्षा के मंदिर में अपना भविष्य बनाने आये बच्चे ही जाग कर भी अपना सब कुछ खो रहे है।

बरसठी(जौनपुर)। विकास खंड के रसुलहा डाढ़ा प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को पढ़ाने के बजाय सोते है अध्यापक इस लिए बच्चो पर नही लग पाता है अंकुश करते है विद्यालय में पढ़ाई के वक्त मस्तिया। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल आप को बता दे इस वीडियो की जांच पड़ताल में पता चला कि यह मामला बृहस्पतिवार का है जब पांचवी क्लास में शिक्षक दिनेश कुमार दो कुर्सियों पर पैर फैला कर सो रहे थे और बच्चे इधर उधर दौड़ते नजर आए और शिक्षक दिनेश कुमार की नीद तब भी नही खुली जब विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार उन्हें झकझोर कर भी उठाने का प्रयास किये तब भी वह चिर निद्रा में लीन रहे ऐसे में योगी सरकार विद्यालय की स्थिति सुधारने के लिये तो कायाकल्प करा रही है लेकिन जब विद्यालय में ऐसे ही शिक्षक रहेंगे जो सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए आते है और सोते रहते है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में कैसे कोई अभिभावक अपने बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए इस विद्यालय में कैसे भेज सकता है।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ParmarTimes/status/1720709174206857692?t=VAPwbQSrvXRuE3uxleGAsg&s=19

शिक्षक दिनेश कुमार,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने