विधवा महिला से शादी का झांसा देकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध,शादी की बात पर दिया जान से मारने की धमकी

विधवा महिला से शादी का झांसा देकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध,शादी की बात पर दिया जान से मारने की धमकी

पीलीभीत। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बरखेड़ा में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है।

उसके घर बरखेड़ा क्षेत्र के गांव मुडिया हुलास निवासी छत्रपाल का आना जाना था।

छत्रपाल ने महिला को ग्राम मुडिया हुलास निवासी अपने रिश्तेदार रमाशंकर से दोबारा शादी कराने का झांसा दिया। रमाशंकर ने अपने घर पर उसके साथ विवाह करने की बात को स्वीकार लिया। तभी उसने वहां रहना शुरू कर दिया। आरोपित ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। शादी के लिए दबाव बनाने पर टालमटोल करने लगा। कुछ दिन बाद रामशंकर के साथ शहर आई थी। इस दौरान शादी का पंजीकरण कराने के लिए कहा तो फिर टाल दिया गया।

25 मई को रामशंकर के परिवार वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो स्वजन ने उसके साथ तमंचा दिखाकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने छत्रपाल, रामशंकर मिश्रा, ओम प्रकाश, छोटू, पप्पू और मायादेवी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट गाली गलौज और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरखेड़ा प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने