होम स्टे में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा,युवती से गैंगरेप के बाद हरकत में आई पुलिस,जाने मामला

होम स्टे में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा,युवती से गैंगरेप के बाद हरकत में आई पुलिस,जाने मामला

आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित रिच होम स्टे में युवती से गैंगरेप के बाद हरकत में आई पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे होम स्टे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रिच होम स्टे में रहने वाली युवती कॉलोनी वालों की सतर्कता से मुक्त हो सकी.

अंदर से युवती की चीख-पुकार सुनकर कॉलोनी के लोगों को शक हुआ कि वहां कुछ गड़बड़ चल रही है.

मदद करने वालों पर न लगा दें आरोप
कॉलोनी वालों को आशंका थी कि वहां रहने वाले युवक साजिश के तहत मदद करने वालों पर आरोप लगा सकते हैं. इसलिए होम स्टे का दरवाजा खुलवाने के दौरान कॉलोनी के लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था. दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा देख कॉलोनी के लोग भी सकते में आ गए.

मुंह दबाकर घसीट रहे युवती को
घटनाक्रम में देखा गया कि पीडि़ता उनसे जूझ रही थी, आरोपी उसका मुंह दबाकर अंदर कमरे में घसीटकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लोगों को देखते ही पीडि़ता रोते-बिलखते हाथ जोड़कर अपने आपको बचाने की गुजार लगाने लगी थी. कुछ लोगों द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अब होम स्टे में अनैतिक गतिविधि
इलाका पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के अड्डों पर शिकंजा कसा. कार्रवाई के बाद उनको बंद करा दिया गया. सैक्स रैकेट से जुड़े लोगों ने स्पा की जगह होम स्टे के नाम से फिर से अपना काम शुरू कर दिया है. पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करके देह व्यापार करा रहे थे. यहां रुकने वाले लोगों के सामने बाहर से युवतियों को लाकर परोसा जाता था.

40 से 50 हजार रुपए में कोठी का किराया
पकड़े गए आरोपी रवि ने कोठी में चल रहे होम स्टे को 45 हजार रुपए महीने किराए पर लिया था. पुलिस ने होम स्टे को बंद करा दिया है. इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है. साथ ही ऐसी कोठियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जहां अनैतिक गतिविधियां हैं. बुधवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने 40 से अधिक होम स्टे को बंद कराया है, ये सभी कोठियों में संचालित हो रहे थे.

ग्राहक लाने पर 50 से 55 फीसदी कमीशन
टैक्सी चालक एम शहजाद ने बताया कि हम सवारियों को वहीं लेकर जाते हैं, जहां उन्हें मोटा कमीशन मिलता है. होटल्स में 20 से 35 फीसदी कमीशन मिलता है, वहीं नवसंचालित होम स्टे से उन्हें 50 से 55 फीसदी तक कमीशन दिया जाता है, ऐसे में जहां से अच्छा कमीशन मिलता है, वहां ग्राहक को ले जाते हैं, टैक्सी में बैठने वाले पर्यटक से पूछा जाता है कि उन्हें किस तरह के होटल में ठहरना हैं और क्या सुविधा चाहिए?

ताजगंज क्षेत्र में अवैध रूप से कोठियों में चल रहे होम स्टे को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है, ये किसके द्वारा संचालित हैं इसकी भी जांच की जा रही है. कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी. साभार आईनेक्स्ट।अर्चना सिंह, सीओ वीआईपी ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने