ट्रेनिंग ले रहे नव नियुक्त शिक्षकों ने कमरिया गोले गोले… डोले राजाजी' गाने पर लगाए ठुमके,महिला टीचर भी नही रही पीछे,देखे वीडियो

ट्रेनिंग ले रहे नव नियुक्त शिक्षकों ने कमरिया गोले गोले… डोले राजाजी' गाने पर लगाए ठुमके,महिला टीचर भी नही रही पीछे,देखे वीडियो

सीवान। बिहार में नव नियुक्त शिक्षकों का दिवाली पर किया गए डांस वीडियो वायरल हो रहे है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो डायट में ट्रेनिंग ले रहे नव नियुक्त शिक्षकों के हैं, जहां पर वे भोजपुरी और हरियाणवी गीतों पर खुलकर मस्ती भरा डांस कर रहे हैं.
उनके इस डांस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि ये टीचर्स ट्रेनिंग के बाद स्कूल में क्या सिखाएंगे. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि अपने त्योहार को सेलिब्रेट करना कहां से गलत हो गया है.

'कमरिया गोले गोले… डोले राजाजी'

जानकारी के मुताबिक वायरल हुए वीडियो को सीवान के डायट का बताया जा रहा है. इसमें इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग ले रहे लड़के और लड़कियां रविवार को दिवाली सेलिब्रेशन करते हुए विभिन्न गानों पर डांस (Teachers Diwali Viral Dance Video) कर रहे हैं. वीडियो में नवनियुक्त महिला टीचर्स जहां भोजपुरी गाने 'कमरिया गोले गोले… डोले राजाजी' पर फुल मस्ती में डांस कर रही हैं. हॉल में मौजूद महिला टीचर्स भोजपुरी गाने पर थिरकती हैं. इसकी शुरुआत साड़ी वाली एक महिला टीचर करती हैं. उसके बाद बाकी टीचर्स भी उनके साथ ही डांस में शामिल हो जाती हैं.

दिवाली पर जमकर झूमे नव नियुक्त टीचर्स,देखे वीडियो👇
https://twitter.com/Kailash87153426/status/1724126913155793057?t=zsNDcCMNs9hpXkWDFdumUw&s=19

वहीं मास्टर साहब भी किसी से पीछे नहीं रहे. एक दूसरे वीडियो में खुले ग्राउंड में पुरुष शिक्षक सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पल-पल तेरी याद तरसावे सै' पर झूमकर ठुमके लगाते दिखे. पुरुष शिक्षक जहां एक समूह में अलग होकर डांस (Teachers Diwali Viral Dance Video) कर रहे थे. वहीं महिला शिक्षक दूसरा समूह बनाकर अलग डांस कर रही थीं. इस दौरान सभी टीचर्स खुशी और मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे. ये दोनों वीडियो वाकई सीवान डायट के हैं या नहीं, ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

बिहार में हुई 1 लाख 20 हजार टीचर्स की भर्ती

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हाल में राज्य में एक लाख 20 हजार 336 टीचर्स की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति पत्र पाने वाले इन टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग जिलों में बने डायट अलॉट किए गए हैं, जहां पर उनकी ट्रेनिंग चल रही है. वायरल डांस वीडियो में दिखे नव नियुक्त टीचर्स भी ऐसे ही शिक्षक हैं, जो वहां पर टीचिंग स्किल की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनके वीडियो पर जहां कई लोग आपत्तिजनक बताते हुए कमेंट कर रहे हैं. वहीं दूसरे लोगों का कहना है कि क्या टीचर्स को अपने त्योहार मनाने का अधिकार नही है. साभार जी मीडिया।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/Kailash87153426/status/1724294087598293031?t=X9PPikG6-7rAuo09osyMyw&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने