जिला होमगार्ड कमांडेंट ने सांवली सुरतिया..' पर पत्नी के साथ बनाई रील्स, गाइडलाइन को किया दर-किनार,देखे वीडियो

जिला होमगार्ड कमांडेंट ने सांवली सुरतिया..' पर पत्नी के साथ बनाई रील्स, गाइडलाइन को किया दर-किनार,देखे वीडियो

मिर्जापुर। फिल्मी एक्टर हो या आम आदमी रील्स बनाने में आजकल हर कोई आगे है। रील्स बनाने की होड़ इस कदर बढ़ी है कि पुलिसकर्मी भी वर्दी में रील्स बनाने लगे है। प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों के रील्स वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मियो के लिए गाइडलाइन जारी किया कि पुलिस की वर्दी में रील्स न बनाएं, कुछ लोगों पर कार्रवाई की गई, पर मिर्जापुर के होमगार्ड कमांडेंट की बात तो एकदम अलग है।

जब बीवी गायिका हो तो आखिरकार उनके धुन पर तो पति को थिरकना ही पड़ेगा, पर जिला होमगार्ड कमांडेंट साहब यह भूल गए की पत्नी के गाने की धुन पर इठलाने के दौरान वर्दी भी पहने हुए हैं । होमगार्ड कमांडेंट की गायिका पत्नी नाव पर बैठे गाना गा रही है कि सांवली सुरतिया पर मीठा मुस्कान बा.... और होमगार्ड कमांडेंट सीना चौड़ा कर रहे है। साभार ए यू।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/AChaturvediUp/status/1724278836202733892?t=wWNSzdZuMyMLOigA0onMpg&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने