करमपुर के उत्तम सिंह को चुना गया एफआईएच हाकी जूनियर विश्वकप का कप्तान,पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने दी बधाई

करमपुर के उत्तम सिंह को चुना गया एफआईएच हाकी जूनियर विश्वकप का कप्तान,पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने दी बधाई

गाजीपुर। मलेशिया के कुआलालंपुर में 5 से 16 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले पुरूष एफआईएच हाकी जूनियर विश्वकप प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम का कप्तान करमपुर के उत्तम सिंह को चुना गया है।
अंडर-21 हाकी की यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ द्वारा आयोजित की जा रही है।
फोन पर भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने बताया कि भारत को पूल सी में स्पेन, कोरिया और कनाडा के साथ रखा गया है। प्रतियोगिता के पहले ही दिन 5 दिसंबर को भारतीय जूनियर पुरुष हाकी टीम कोरिया के खिलाफ अपना प्रदर्शन करेगी। इसके बाद 7 दिसंबर को स्पेन और 9 दिसंबर को कनाडा से भिड़ंत होगी। 4 पूलों में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल 12 दिसंबर और सेमी फाइनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि विश्व कप का फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा। उत्तम ने बताया कि पूल सी में भारत को नंबर एक पर रखने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा। जिससे हम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना सुनिश्चित कर सकेंगे।

जोहर कप में पहली बार किया था प्रतिनिधित्व

इसके पहले एक फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में उत्तम सिंह ने वर्ष 2019 में सुल्तान जोहर कप हॉकी प्रतियोगिता में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व एक कप्तान के रूप में किया था। तब देश ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। वर्ष 2021 में उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित जूनियर विश्व का प्रतियोगिता में भी उत्तम सिंह टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके बाद भी वर्ष 2022 में जकार्ता में आयोजित एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में उत्तम सिंह देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को ब्रांज मेडल दिला चुके हैं। बीते दिनों 11वीं सुल्तान जोहोर कप हाकी मैच में उत्तम सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ब्रांज मेडल हासिल कर चुकी है। उत्तम सिंह को कप्तान बनाए जाने पर करमपुर के मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक व पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने बधाई दी है। साभार एचटी।

उत्तम सिंह,फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने