वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र केराकत की पुलिस ने सोमवार की शाम देवकली बाजार में चेकिंग के दौरान बाइक चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान न्यायालय भेज दिया।

सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह व प्रतिमा सिंह अपने हमराहियों के साथ वाहन चेक कर रहे थे कि इस दौरान तीन अलग अलग बाइक पर एक एक लोग आते दिखायी दिए। पुलिस ने तीनों मोटर साइकिल पर सवार तीनों को रोक लिया। पुलिस ने वाहन का पेपर मांगा। पेपर न दिखा पाने के कारण पुलिस को शक हुआ। तीनों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। तीनों युवक बाइक बेचने के लिए जा रहे थे। पूछने पर तीनों ने अपना नाम सचिन विश्वकर्मा निवासी चौरा, उपेन्द्र कुमार निवासी डेडुवाना व इरफान अंसारी निवासी डेहरी बताया। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने