गजरौला(अमरोहा)। प्रेम विवाह करने के बाद भी एक युवक अपनी पत्नी से बहाने बनाकर प्रेमिका से मिलने के लिए आ गया। भनक लगने पर पत्नी भी युवक का पीछा करते हुए आ गई और उसे प्रेमिका के घर पास पकड़ लिया।
फिर जमकर हंगामा भी हुआ और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।
मामला नगर के एक मोहल्ले का है। मंडी धनौरा क्षेत्र का रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रेम विवाह किया है। उसकी पत्नी का आरोप है कि उसका गजरौला कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली दूसरी महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बताते हैं कि वह आए दिन प्रेमिका से मिलने के लिए घर जाता रहता है। सोमवार की देर शाम को भी वह प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आ गया, लेकिन इस बार उसकी पत्नी भी पीछा करते हुए प्रेमिका के घर पहुंच गई।
यहां पर जब पति को प्रेमिका के घर के पास पकड़ा तो हंगामा हो गया। काफी देर तक मोहल्ले के लोगों ने समझाकर मामला शांत किया। अपराध प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में पति के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है। हालांकि, बाद में दोनों पति-पत्नी में आपस में सुलह हो गई। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें