गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गांव स्थित जलालपुर स्थित ईंट भट्ठे पर बुधवार की शाम करीब पांच बजे किसी बात को लेकर एक व्यक्ति ने वहां काम कर रहे एक मजदूर को गोली मार दी। गोली मजदूर के मुंह के बाएं तरफ जबड़े को भेदते हुए निकल गई।
वारदात को अंजाम देकर हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया। जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। रामपुर सेमरा गांव निवासी लालबचन राम (32) जलालपुर स्थित ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी कर परिवार का जीविकापार्जन करता था।
शाम में वह भट्ठे पर मौजूद था। इसी दौरान एक युवक पहुंचा और किसी बात को लेकर कहासुनी करने के बाद मजदूर को लक्ष्य करके गोली चला दिया। गोली मजदूर के मुंह के बाएं तरफ जबड़े को भेदते हुए निकल गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अपने वाहन से उपचार के लिए रेवतीपुर सीएचसी लेकर आई।
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही पुलिस हमलावर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वहीं सीएचसी पहुंचे घायल के परिजन रोने बिलखने लगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोली से घायल युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली किस बात को लेकर चली उसकी छानबीन की जा रही है। परिजनों के तरफ से तहरीर नहीं मिली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
गंभीर रूप से घायल मजदूर,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें