कौशांबी। पति-पत्नी का रिश्ता काफी पवित्र और विश्वसनीय माना जाता है लेकिन यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति की करतूत जान आप भी शर्मसार हो जाएंगे. मामला यूपी के कौशांबी जिला से जुड़ा है, जहां से शराबी पति की बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है.
शराबी पति ने पहले दोस्तों को घर बुलाकर शराब पी फिर उसने दोस्तों से पत्नी का गैंगरेप करवाने की कोशिश की.
इस दौरान जब महिला ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई करने के बाद सिर बेड से लड़ा दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई. इसके बाद पति दोस्तों के साथ फरार हो गया. होश में आने पर महिला ने डायल- 112 पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को चरवा थाने लेकर पहुंची. पीड़िता का आरोप है कि चरवा पुलिस रात भर उसे थाने पर बैठाए रखा लेकिन कोई कार्रवाई नही की. जिसके बाद पीड़ित महिला मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर मामले की शिकायत की.
महिला ने एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को बताया कि थाने में मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. यही नहीं रात भर उसे थाने में बैठाए रखा. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसपी ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. घटना चरवा थाना क्षेत्र की है. महिला ने बताया कि दीपावली के दिन मेरा पति राहुल उपाध्याय अपने दोस्तों के संग गांव में घूम-घूम कर शराब पी रहा रहा. शराब के नशे में वह सड़क पर लोगो को गाली गलौज कर रहा था जिसे पुलिस पकड़कर थाने ले गई थी.
रात भर थाने में रखने के बाद पुलिस ने पति को छोड़ दिया. इसके बाद राहुल सोमवार को घर आया तो वह शराब के नशे में था. उसने अपने तीन दोस्तों को घर बुलाया फिर दोस्तों संग शराब पी. रात करीब 11 बजे पति राहुल उसके कमरे में आया. उसके साथ उसके तीन दोस्त भी मौजूद थे. उसने अपने दोस्तों से बोला कि मेरी पत्नी बदचलन है, इसकी इज्जत लूट लो. इसके बाद तीनों दोस्त उसके साथ जोर जबर्दस्ती करने लगे.
मां की चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे उसके बच्चे बचाने आए तो पति ने उन सभी को खींचकर कमरे में बंद कर दिया और जब पत्नी ने विरोध किया तो बेरहमी से मारा पीटा और सिर बेड से लड़ा दिया, जिससे माथे पर चोट लगने से पीड़िता बेहोश हो गई. होश में आने के बाद पीड़िता ने मामले की सूचना डायल-112 पुलिस को दी, जिसके बाद डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने लेकर पहुंची. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए पति और उसके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी चरवा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. साभार न्यूज 18.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें