पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़,दो बदमाशों के पैर में लगी गोली,स्कार्पियो से तीन गोवंश,तमंचा,कारतूस बरामद

पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़,दो बदमाशों के पैर में लगी गोली,स्कार्पियो से तीन गोवंश,तमंचा,कारतूस बरामद

गाजीपुर। पशु तस्करों और पुलिस के बीच मंगलवार की रात मुठभेड़ हुई। इसमें पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों की स्कार्पियो से तीन गोवंश, एक बाइक, दो तमंचे और छह खोखे बरामद हुए हैं।

पुलिस ने मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में घायल तस्करों का इलाज कराया। पुलिस पांचों तस्करों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। स्वाट टीम, रामपुर मांझा और नंदगंज थाने की पुलिस देवकली तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक स्कार्पियो और बाइक सवार वहां आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन इन्होंने फायरिंग कर दी और तराव की तरफ भाग गए। रामपुरमांझा थानाध्यक्ष और स्वाट टीम ने तस्करों को घेरा तो फायर करते हुए चकेरी की तरफ भागे। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे पैर में गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस टीम ने घेरकर पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम बिहार के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाटा गांव निवासी राजेश शाह, अकोठी मेला गांव निवासी प्रमोद यादव बताया। दोनों का मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य तस्करों ने अपना नाम अकोठी मेला निवासी राजेश यादव, छाता निवासी राहुल यादव और सजीवन राजभर बताया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। साभार ए यू।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने