नदी में डूबने से युवक की मौत,सुबह नदी में शव उतराता देखकर क्षेत्र में मचा हड़कंप

नदी में डूबने से युवक की मौत,सुबह नदी में शव उतराता देखकर क्षेत्र में मचा हड़कंप

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बलुआ घाट के गोमती नदी में गुरुवार की शाम नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह नदी में शव उतराता देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान रामपत खरवार हरिहरपुर निवासी के रूप में हुई।

रामपत खरवार कुछ दिनों से अवसादग्रस्त था। मृतक की पत्नी शशिकला उक्त गांव की सहायिका आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। शशिकला ने बताया कि मेरे पति दिल्ली रहते थे। कुछ दिनों पहले गांव आए थे तथा अवसादग्रस्त चल रहे थे। गुरुवार लगभग दस बजे घर से निकल दिए घंटों भर बाद दिखाई नहीं दिए तो हम परिजन खोजना शुरू किए पर कही पता नहीं चल सका। शुक्रवार को हरिहरपुर के बलुआ घाट पर गोमती नदी में लाश उतराई की खबर मिली तो आनन-फानन में घाट पर पहुंच देखा गया तो उनका निधन हो चुका था। तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। साभार हि.स।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने