मासिक बैठक में भाग लेने जा रही स्कूटी सवार शिक्षिका नीलगाय से टकराई,शिक्षिका की मौत,पति गंभीर रूप से घायल

मासिक बैठक में भाग लेने जा रही स्कूटी सवार शिक्षिका नीलगाय से टकराई,शिक्षिका की मौत,पति गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर अंतर्गत भीमापार मार्ग पर शुक्रवार को लगभग सुबह 10 स्कूटी सवार शिक्षका नीलगाय से टकरा गई। हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर पीछे बैठे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सैदपुर तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर कनेरी ग्राम निवासी शीला देवी यादव (32) लोहजरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं। वह सैदपुर बीआरसी में आयोजित मासिक बैठक में भाग लेने के लिए घर से स्कूटी से जा रही थीं। पति वीरेंद्र यादव भी स्कूटी के पीछे बैठे थे। जोगी वीर बाबा मंदिर के पास अचानक एक नीलगाय नदी की ओर दौड़ते हुए सड़क की ओर आ गई। इससे स्कूटी जाकर नीलगाय से टकरा गई।
मौके पर ही शिक्षिका शीला देवी की मौत हो गई। जबकि उनके पति वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये। वीरेंद्र का उपचार सैदपुर सीएचसी में चल रहा है। बताया जा रहा है कि शीला देवी की नियुक्ति इसी वर्ष जून 2023 में हुई थी। अपने पीछे वह पति के अलावा पुत्र सिद्वार्थ 10 तथा पुत्री सानिध्य 3 को छोड़कर गई हैं। वहीं जब शिक्षिका की मौत की खबर मिली तो परिजनों समेत बच्चे बिलखने लगे। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। साभार ए यू।

शीला यादव,फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने