हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली दूल्हे के भाई की पीठ में लगी,परिजन तत्काल उसे लेकर गए बीएचयू ट्राॅमा सेंटर

हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली दूल्हे के भाई की पीठ में लगी,परिजन तत्काल उसे लेकर गए बीएचयू ट्राॅमा सेंटर

जौनपुर। छोटे भाई की तिलकोत्सव में डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे के बड़े भाई को वहां हुई फायरिंग होने से अचानक गोली लग गई। गोली लगते ही युवक डीजे फ्लोर पर ही गिर गया और अफरा-तफरी मच गई। परिजन तत्काल उसे लेकर बीएचयू ट्राॅमा सेंटर पहुंचे।

उपचार के दौरान युवक की पीठ में लगी गोली को निकाल दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सूचना पर एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। रिंग रोड के दानूपुर निवासी ज्ञानचंद सिंह के छोटे बेटे मोहित की बुधवार को तिलकोत्सव था। जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के जवनशीपुर निवासी आनंद सिंह अपनी बेटी का तिलक देने के बाद रिश्तेदारों के संग शाम को वापस लौट गए। लड़के पक्ष के लोग खाली होकर खानपान में जुट गए। दूल्हे का बड़ा भाई रोहित सिंह अपने दोस्तों के साथ डीजे फ्लोर पर पहुंचा और डांस कर रहा था। इस दौरान फायरिंग हुई और अचानक रोहित फ्लोर पर गिर गया। खून से लथपथ देखकर रोहित को परिजन तत्काल लेकर बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर पीठ के अंदर फसी गोली को बाहर निकाला। शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि तिलक समारोह के बाद यहां आए मेहमानों की हवाई फायरिंग में दूल्हे के भाई को गोली लगी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने