जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मैदासपट्टी गांव में रविवार की सुबह एक सांड़ ने खेत जा रहे किसान को उठाकर पटक दिया। फिर सींग से उठाकर दीवार में दबा दिया। इससे किसान की मौत हो गई।गांव निवासी दयाराम यादव (52) सुबह खेत में काम करने जा रहे थे।
घर से करीब सौ मीटर आगे एक मकान की दीवार के पास पहुंचे थे। उसी समय सामने से आए सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ ने किसान को सींग में फंसाकर पटकने के बाद दीवार से सटाकर दबा दिया। दयाराम की नाक और मुंह से खून गिरने लगा। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से वारकर किसी तरह से सांड़ को भगाया। घायल दयाराम को नजदीक के एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहां मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सांड़ का गांव में महीनों से आतंक है। कई लोगों को दौड़ा चुका है। इसकी शिकायत भी ब्लाक स्तर पर की जा चुकी है, लेकिन इसे पकड़ा नहीं गया।बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। विशेष टीम लगाकर सांड़ को पकड़वाया जाएगा। उसे नजदीक के गोशाला में रखने का इंतजाम होगा। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें