देवर-भाभी के बीच अवैध प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे भाई की सुपारी देकर कराई हत्या, ऐसे खुला राज..

देवर-भाभी के बीच अवैध प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे भाई की सुपारी देकर कराई हत्या, ऐसे खुला राज..

मधुबनी। भाभी से अवैध संबंध में देवर ने सुपारी देकर अपने बड़े भाई की शूटर के द्वारा हत्या करा दी। यह मामला बिहार के मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के सुन्दरबिराजित गांव के विनोद कुमार यादव (40 वर्ष) की हत्या का है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार की हत्या करवाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देने की बात हुई थी। चालीस हजार रुपये एडवांस और विनोद की हत्या के बाद 30 हजार रुपये कॉन्ट्रैक्ट किलर को दे दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई और दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मधुबनी के एसपी सुशील कुमार के दिशा-निर्देश पर गठित झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार तथा मधेपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर हरि किशोर यादव के नेतृत्व में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये ब्लाइंड मर्डर के इस केस का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक विनोद कुमार यादव के छोटे भाई सरोज कुमार यादव (28), घोघरडीहा थाने के मुजियासी गांव निवासी शूटर अजय कुमार ठाकुर/शर्मा (22) तथा मधेपुर थाने के बाथ गांव निवासी सुशील मुखिया(20) को गिरफ्तार किया। जबकि कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के इस मामले में एक अन्य आरोपी घोघरडीहा थाना के धावघाट के देवन यादव फरार है। पुलिस ने अजय कुमार ठाकुर/शर्मा के पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा गोली तथा सुशील मुखिया के घर के बिछावन के नीचे से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।

झंझारपुर के एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि सुन्दरबिराजित गांव निवासी मृतक विनोद कुमार यादव की पत्नी जनवितरण प्रणाली विक्रेता हैं। गिरफ्तार सरोज कुमार यादव का अपने बड़े भाई मृतक विनोद कुमार यादव की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। सरोज यादव मुम्बई में टैक्सी ड्राइवर हैं। अपनी पत्नी के प्रेम-प्रसंग की भनक जब मृतक विनोद को लगा तो दोनों के बीच मे बराबर वाद-विवाद होने लगा। इसके बाद मृतक विनोद ने अपने छोटे भाई को गांव आने से मना कर दिया। इसके बाद मुम्बई में ही सरोज ने अपने बड़े भाई के हत्या की साजिश रची। उसने शूटर अजय कुमार ठाकुर/शर्मा से इस संबंध में बात किया। अजय ने डेढ़ लाख रुपये में काम कर देने की बात कही। इसके बाद सरोज ने अजय को पहली बार मोबाइल फोन पे पर एडवांस 30 हजार रुपये दिया। फिर विनोद की मौत के बाद और 40 हजार रुपये भुगतान किया।

एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस सरोज यादव को थाना पर लाकर गहराई से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि अजय कुमार ठाकुर/शर्मा मधेपुर थाने के चौकीदार हीरा खां को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में भी थाने में दर्ज एफआईआर 26/23 के आरोपी हैं। जबकि वह भैरवस्थान थाना में हत्या का एक मामला 181/22 में भी शामिल था। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने