मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवपुरी में ट्री हाउस कैफे के नाम से चल रहे रेस्टोरेंट पर छापामारी की गई। पार्षद उत्तम सैनी समेत इलाके के लोगों ने कैफे में छापा मारा। इस दौरान मौके से आपत्तिजनक हालत में एक जोड़ा मिला।
इनके अलावा जोड़ा स्कूल की युवतियां भी मिलीं।
बताया गया कि कई युवक मौके से फरार हो गए। वहीं, रेस्टोरेंट के अंदर से शराब की बोतलें, एनर्जी ड्रिंक, सिगरेट आदि मिले हैं। इनके अलावा कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए।
उधर, सूचना मिलने पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने युवक और युवतियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही कैफे के मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई। हालांकि अभी तक कैफे को सील करने की कार्रवाई नहीं की गई है।
बताया गया कि मालिक ने कैफे के नाम पर भी झोल किया हुआ था। बाहर ट्री हाउस कैफे लिखा है और अंदर फीस्ट हाउस कैफे से रेस्टोरेंट चलाया हुआ है। इससे पहले 18 जनवरी को भी इसी कैफे में छापा पड़ा था। पार्षद उत्तम सैनी ने कैफे के मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। साभार ए.यू।
देखे वीडियो 👇
https://youtu.be/qrSQQ4mRrZg?si=QvaIiA8h7n9wJo2E
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें