SDM के आदेश पर जमीन का कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर हमला,दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज,देखे वीडियो

SDM के आदेश पर जमीन का कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर हमला,दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज,देखे वीडियो

आजमगढ़ । जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि एसडीएम के आदेश पर जमीन का कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर ही हमला कर दिया. नायाब तहसीलदार के साथ हाथापाई और गाली गलौज की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में नायाब तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामला तरवा थाना क्षेत्र के जुवां गांव का है, जहां एसडीएम मेंहनगर के आदेश पर 23 नवंबर की शाम नायब तहसीलदार आदर्श सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम गांव निवासी उमाशंकर सिंह को विपक्षी से जमीन का कब्जा दिलाने गई थी. उमाशंकर सिंह ने जैसे ही ट्रैक्टर से खेत जोतना शुरू किया. वैसे ही विपक्षी राजेश सिंह और बृजेश सिंह ट्रैक्टर के सामने रोकने के लिए आ गए. उमाशंकर सिंह के हाथ से लाठी छीनकर आपस में ही गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी.

नायब तहसीलदार व राजस्व टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो राजेश सिंह और बृजेश सिंह द्वारा नायब तहसीलदार से झड़प हो गई और हाथापाई का प्रयास किया गया. साथ ही गाली गलौज दी गई. इसी बीच पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस बल को देखकर विपक्षी गाली गलौज करते हुए भाग गए. एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में तरवा थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार आदर्श सिंह की तहरीर पर राजेश सिंह और बृजेश सिंह के खिलाफ धारा 353 वह 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

इस मामले में पीड़ित पक्ष के इंद्रदेव सिंह ने बताया कि अंश निर्धारण के लिए उन्होंने जमीन बैनामा कराया था. इसमें 6 हिस्सेदार थे. बताया कि विपक्षी उन्हें बैनामा की गई जमीन जोतने नहीं दे रहे थे. तब उन्होंने एसडीएम सदर के न्यायालय में गुहार लगाई. एसडीएम सदर के आदेश के क्रम में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम जब कब्जा दिलाने पहुंची तो विपक्षी लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. बताया कि विपक्षी काफी दबंग हैं और आए दिन गांव में मारपीट करते रहते हैं. इनके ऊपर तरवा थाने में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. साभार ईटीवी।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/cameraman_r/status/1728685671009943645?t=XkneIxG6ikOd5mI3tZ-VgQ&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने