गाज़ीपुर । जिले के भदौरा ब्लाक अन्तर्गत पथरा गांव में बिना नाला निर्माण कराए ही 15 लाख गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य की तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान, बीडीओ गिरीश चंद्र और कार्यदायी संस्था राज ट्रेडर्स के खिलाफ गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
योगी सरकार के 2.0 कार्यकाल में भ्रष्ट
अधिकारियों-कर्मचारियों पर नकल कसी जा रही है।
भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिली
भगतकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदर बाटकर रहे
हैं। ताजा मामला सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक का
है, जहां पथरा गांव में बबलू सिंह के घर से शिव मंदिर तक
नाला निर्माण एवं शिव मंदिर से पानी टंकी तक नाला निर्माण
का कार्य कराया जाना प्रस्तावित था। आरोप है कि खंड
विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र, ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस
खान और कार्यदायी फर्म राज ट्रेडर्स के द्वारा बिना कार्य
कराए ही 15 लाख रुपए उतार लिया गया है।
मामले की शिकायत मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी ने खुद मौके पर जाकर शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया था। जिसमें मौके पर कोई नाला निर्माण न होने से आरोप सही पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य के द्वारा गहमर थाने में तहरीर देते हुए खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र, ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान और कार्रदाई संस्था राज ट्रेडर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य के तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान, खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र और कार्यदाई संस्था राज ट्रेडर्स के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें