छुट्टा सांड की व्यवस्था नहीं करेगा तो किसानों के साथ देंगे धरना, कृष्णा सिंह;एक महिला समेत दो लोगों की हो चुकी है मौत

छुट्टा सांड की व्यवस्था नहीं करेगा तो किसानों के साथ देंगे धरना, कृष्णा सिंह;एक महिला समेत दो लोगों की हो चुकी है मौत

महाराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों छुट्टा सांड़ के हमले से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए है।

क्षेत्रीय लोगों सहित किसानों ने शासन और प्रशासन से छुट्टा सांड़ों से निजात दिलाने की मांग की है। छुट्टा सांड़ के हमले से भटपुरा निवासी 51 वर्षीय तेज बहादुर गौतम, चरियाहीं निवासी 65 वर्षीय मरजादी देवी की मौत हो चुकी है। बाजार निवासी 50 वर्षीय पवन उमर को उनकी दुकान पर हमला कर छुट्टा सांड़ घायल कर दिया। छुट्टा सांड सुबह शाम सड़कों पर आ जाते हैं जिससे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। किसान एकता मंच के संयोजक कृष्णा सिंह ने चेतावनी दी है कि प्रशासन एक माह में छुट्टा सांड की व्यवस्था नहीं करेगा तो किसानों के साथ विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने