जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,18.43 करोड़ की लागत से 40 गांवों को जोड़ने वाली सड़क का होगा कायाकल्प

जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,18.43 करोड़ की लागत से 40 गांवों को जोड़ने वाली सड़क का होगा कायाकल्प

जौनपुर। आजमगढ़, जौनपुर व 40 गांवों को जोड़ने वाले सिद्दीकपुर-जमुआई मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस पर 18.43 करोड़ की लागत आएगी। शासन स्वीकृति दे दी है। कई गांवों से जुड़े इस मार्ग के पतले होने से दो बड़े वाहन आमने-सामने आ जाते हैं तो राहगीरों को काफी समस्या उठानी पड़ती हैं।

यह कार्य होने से जहां राहगीरों को सहूलियत होगी तो इस मार्ग पर लगने वाले जाम व गड्ढों से जल्द निजात मिलेगी। इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन की ओर से 18 करोड़ 43 लाख का बजट आवंटन कर दिया गया है। कुल 11.6 किमी मार्ग का कायाकल्प किया जाना है। बजट मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया प्रक्रिया शुरू करा दी गई। जिसके बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
वर्तमान में इस सड़क की हालत खस्ता है। उखड़ी सड़क के गिट्टियों के कारण राहगीरों को परेशानी होती है वहीं सड़क की चौड़ाई भी कम है। इस मार्ग पर रेलवे क्रासिंग की वजह से आए दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
दो जिले और 40 से ज्यादा गांवों को जोड़ती है सड़क
सिद्धिकपुर रोड से आजमगढ़ जनपद को जोड़ने वाले गांव कोठवार, पतहना, औराही, अतरही, भकुरा, पनियारिया, चौकियां समेत 40 से ज्यादा गांवों को आजमगढ़ से जोड़ता है। इस सड़क के नवनिर्माण से जमुहाई रोड पर रफ्तार बढ़ेगी। सफर भी सुगम होगा।
सिद्दीकपुर-जमुआई मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 18 करोड़ 43 लाख की बजट शासन से स्वीकृति मिल गई है। कुल 11.6 किमी मार्ग का कायाकल्प किया जाना है। टेंडर प्रक्रिया पूरा होने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। -अमरेश यादव, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने