19 साल की लड़की ने 27 साल बड़े शख्स से रचाई शादी, वो पहले से हैं शादीशुदा

19 साल की लड़की ने 27 साल बड़े शख्स से रचाई शादी, वो पहले से हैं शादीशुदा

अजब गजब। दुनियाभर में बेमेल जोड़ियों की खबरें आए दिन पढ़ने और सुनने को मिलती हैं. कहीं पर कोई महिला अपने से आधी उम्र के लड़के से शादी कर सुर्खियां बटोर लेती है तो कभी कोई कमउम्र लड़की बूढ़े को अपना पार्टनर बनाकर चर्चा में आ जाती है.

फाइल फोटो

आज हम आपको एक ऐसी ही बेमेल जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं. लड़की की उम्र फिलहाल 27 साल तो उसके पति की उम्र 54 साल है. डैनियेल्ले लिचमैन और फ्रैंक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

बता दें कि डैनियेल्ले लिचमैन (Danielle Lichtman) जब 19 साल की थीं, तब किसी रेस्टोरेंट में उनकी मुलाकात 46 साल के फ्रैंक से हुई. देखते ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, ये सबकुछ इतना आसान नहीं था. डैनियेल्ले कहती हैं कि कई बार लोग हमें बाप-बेटी समझ लेते हैं, हमारे रिश्तों पर सवाल उठाते हैं. लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शादी के 8 साल हो गए और हमारी जिंदगी खुशहाली से भरी है और 2 बेटे भी हैं. डैनियेल्ले की मानें तो शुरुआत में लोगों के बीच जाने पर थोड़ा असहज महसूस होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. फ्रैंक बहुत हैंडसम है.


दरअसल, फ्रैंक की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले जब उसने पहली शादी की थी, तब डैनियेल्ले एक मासूम बच्ची हुआ करती थी. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. डैनियेल्ले बड़ी हुईं और फ्रैंक से प्यार कर बैठीं. फ्रैक की पहली शादी से एक टीनएजर बेटी भी है. घर गृहस्थी में पूरी तरह रम चुकी डैनियेल्ले ने कहा कि शुरुआत में हम यह सोचते थे कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. हमें किसी का डर नहीं है. इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए डैनियेल्ले ने लिखा है कि मैं फ्रैंक से सालों पहले मिली और इस शख्स ने मुझे मुस्कुराने की वजह दी. हालांकि, हमारी शादी करने का फैसला भी काफी कठिन था, क्योंकि फ्रैंक ऐसा नहीं चाहता था. लेकिन हम साथ आए और शादी भी की. हमने एक-दूसरे के साथ अच्छा और बुरा समय मिलकर गुजारा, लेकिन हमारे बीच प्यार कम नहीं हुआ.

डैनियेल्ले कहती हैं कि हमारे रिलेशनशिप में एक अनोखी सुंदरता है. अगर आप अपने से बड़ी उम्र के पार्टनर से शादी करते हो, तो निश्चित रुप से बहुत कुछ सोचना पड़ता है. लेकिन अगर आपने ठान लिया तो पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं है. डैनियेल्ले और फ्रैंक दोनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. रिलेशनशिप को लेकर इस कपल का मोटो है कि लोग आप पर सवाल उठाएंगे, लेकिन आप खुद को आगे बढ़ने से मत रोको. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने