जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में मंगलवार को हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शुक्रवार की रात शव घर पहुंचा। इसके बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
एसडीएम के आश्वासन पर 20 घंटे बाद शनिवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कपूरपुर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता और उनके पड़ोसी के बीच सोख्ता बनाने के विवाद में मारपीट हो गई थी। इसमें ओम प्रकाश की मां चमेला देवी (70) घायल हो गई। वाराणसी में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की शाम उनकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से मना कर दिया। शनिवार को सुबह एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया ने परिजनों को समझा बुझाकर अंतिम संस्कार करने के लिए राजी किया। तेजी बाजार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें