जौनपुर। ग्राम चैपाल की प्रथम वर्ष गाठ के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया गया कि जनपद में ‘‘ग्राम चैपाल प्रत्येक शुक्रवार को जनपद के समस्त 21 विकास खण्डों के 02 ग्राम पंचायतों में किया जाता है।
इस प्रत्येक शुक्रवार को 42 ग्रामों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जाता है। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों, समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाता है तथा इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमोंध्निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन भी किया जाता है। जिसमें समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहते है। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अध्यक्षता की जाती है। ‘‘ग्राम चैपाल‘‘ में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिद सदस्य, पूर्व विधान परिषद सदस्य, अध्यक्ष जिला पंचायत, मा० पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत प्रमुख क्षेत्र पंचायत, पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की भी सहभागिता चैपाल में की जाती है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, (उपायुक्त स्वतः रोजगार) ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल गंगवार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
जिलाधिकारी जौनपुर,अनुज कुमार झा |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें