UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश में 60244 कांस्टेबलों की भर्ती जारी है. जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी भर्ती में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. पहले अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे.
सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए इसे मंजूर कर दिया था. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों को एक और नियम से राहत दी है. यह छूट उन लोगों को दी गई है, जिन्होंने 13 वर्ष के भीतर हाई स्कूल की परीक्षा पास कर ली थी.
दरअसल यूपी कांस्टेबल भर्ती में एक नियम लागू था, जिसके तहत उम्मीदवार की जन्म तिथि और हाई स्कूल पास करने की डेट में कम से कम 13 वर्ष का अंतर होना चाहिए. अब यूपीपीबीपीबी ने इस नियम से छूट दे दी है. इस संबंध में बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ऑनलाइन आवेदन में जन्मतिथि व हाईस्कूल पूर्ण करने में 13 वर्ष के अंतर के प्रतिबंध संबंधी समस्या/सुझाव को संज्ञानित करते हुए वेबसाइट में यथावश्यक संशोधन कर दिए गए हैं. आप अपना आवेदन कर सकते हैं.'
आए बंपर आवेदन
जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी, यूपी कांस्टेबल भर्ती में बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 24 घंटे के भीतर ही 2 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण करा लिया है. वहीं तकरीबन 1.17 लाख अभ्य़र्थियों ने आवेदन पत्र भी भर लिया था. गौरतलब है कि उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 16 जनवरी तक का समय है. वहीं आवेदन में संशोधन 18 जनवरी तक किया जा सकेगा. आवेदन के साथ 400 रूपए शुल्क भी जमा करना होगा. साभार न्यूज 18.
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें