प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है. यहां बदमाश एक युवक का अपहरण कर लेते हैं. फिर कार्रवाई करते हुए बदमाशों के चंगुल से युवक को पुलिस सकुशल बरामद कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लेती है.
यह मामला नगर कोतवाली के भूपियामऊ का है. दरअसल, अज्ञात कार सवार बदमाशों ने 3 लाख की फिरौती के लिए युवक का अपहरण दिनदहाड़े कर लिया था. दिन दहाड़े हुई अपहरण की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.
पिस्टल की नोक पर बदमाशों ने युवक का कार से अपहरण कर लिया था. फिर फोन कर परिजनों से 3 लाख की फिरौती मांगी. अपहरण की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं पुलिस ने लखनऊ में अपहृत युवक को बरामद कर लिया. वहीं 4 अपहरण करने वाले 4 बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों ने की थी मामले की शिकायत
एसओजी पुलिस बनकर बदमाशों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. मामला शुक्रवार शाम 4 बजे का बताया जा रहा है. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा गया कि युवक दीपक सिंह का 5 लड़के रास्ते से अपहरण कर कार में बैठा कर निकल गए. सूचना पर सक्रिय हुई प्रतापगढ़ पुलिस ने लखनऊ से अपहृत युवक को बरामद कर लिया. नगर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
अपहरण की घटना में शामिल 4 बदमाश में 3 बदमाश नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी है, जबकि 1 आजमगढ़ जिले का बताया जा रहा है. बरामद युवक को पुलिस लखनऊ से लेकर प्रतापगढ़ आई. चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें