अलीगढ़। जिले में देर से राष्ट्रगान कराने और बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विद्यालयों में अधिकारियों के निरीक्षण में प्रधानाध्यापकों समेत 27 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।
बिजौली के प्राथमिक विद्यालय वीसनपुर वाहनपुर में सुबह 9:30 बजे राष्ट्रगान कराया जा रहा था। विभागीय निर्देशानुसार प्रार्थना व राष्ट्रगान सुबह 9 से 9:15 बजे के मध्य होना चाहिए। सहायक अध्यापक विश्वनाथ प्रताप सिंह को आकस्मिक अवकाश पर बताया गया, लेकिन ऑनलाइन अवकाश प्रधानाध्यापक ने नहीं स्वीकृत नहीं किया था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक गुलाम रजा को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय गढ़ीवूचा गोंडा से संबद्ध कर दिया है। वहीं, बिजौली के प्राथमिक विद्यालय नगला बाटुल के प्रधानाध्यापक नरेश पाल सिंह दो से पांच दिसंबर तक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहे। बीएसए ने उन्हें भी निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय वासफतेली गोंडा से संबद्ध कर दिया है।
प्रधानाध्यापकों समेत 27 शिक्षकों का वेतन रोका
बेसिक शिक्षा विभाग के विकासखंड बिजौली, अतरौली, धनीपुर, इगलास, टप्पल, जवां, चंडौस, अकराबाद, खैर के क्षेत्र के विद्यालयों में अधिकारियों के निरीक्षण में प्रधानाध्यापकों समेत 27 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सहायक अध्यापिका शबाना खातून, आसपाल सिंह, प्रिया, मनीष कुमार, नितेश सिंह, राकेश कुमार, गंगोत्री गोस्वामी, हिमांशु अग्रवाल, चंद्रपाल शर्मा, रोमी चौधरी, कंचन गौतम, प्रधानाध्यापक नरेशपाल सिंह, श्रीकृष्ण गौतम, योगेंद्र पाल सिंह, विजयपाल सिंह, शिक्षामित्र आशा, कुसमा, मीनू यादव, लक्ष्मी कुशवाहा, अंजलि, कृष्णा, दिनेश कुमारी, रेखा, प्रेमपाल सिंह, पूनम का बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने वेतन व मानदेय रोक दिया है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें