3 थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक गो तस्कर को किया गिरफ्तार,तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद

3 थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक गो तस्कर को किया गिरफ्तार,तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद

जौनपुर। सिंगरामऊ, खुटहन, सुजानगंज व महराजगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ एक गो तस्कर की गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर चार थानों की पुलिस ने खुटहन थाना क्षेत्र के सिरकिना पुल पर गो तस्कर को घेर लिया।

पुलिस को देखकर उसने फायरिंग की, जिसमें पुलिस की ओर से चलायी गई गोली लगने से गोतस्कर घायल हो गया। पुलिस ने गो तस्कर सहाबुद्दीन मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर खोखा और कारतूस व बाइक बरामद हुई है। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए बदलापुर सीएचसी से फिर जिला चिकित्सालय जौनपुर में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने